जर्मनी की महिला सांसद ने ‘स्पेशल टी-शर्ट’ पहन चीन को दिखाया आईना
ताइवान में लोकतंत्र बहाली की मांग का समर्थन करते हुए महिला सांसद ने टी-शर्ट के जरिये चीन को दिखया आईना
जर्मनी की महिला सांसद डेनिएला क्लर्कर्ट ने हांगकांग, तिब्बत और ताइवान में लोकतंत्र बहाली की मांग का समर्थन करते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है.
तस्वीर में जर्मन सांसद एक लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं, इस टी-शर्ट के फ्रंट में जर्मन भाषा में लिखा है- “I am a Hongkonger” जबकि, इसके पीछे लिखा है We are Tibet, Tiananmen, Taiwan इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकार चीन में नहीं है. जाहिर है, क्लर्कर्ट का यह पोस्ट चीन को हरगिज भी रास नहीं आएगा.
दरअसल, सांसद डेनिएला क्लर्कर्ट ने गुरुवार को फ़ेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकार, ये सब जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, वह चीन में मौजूद नहीं है. जिस आक्रामकता के साथ चीन दूसरे देशों के लोगों खिलाफ काम कर रहा है
वह बेहद भयानक तेजी से बढ़ रहा है. जोशुआ वोंग, एग्नेस चाउ और इवान लैम के खिलाफ हाल ही में लिए गए एक्शन से यह साबित होता है. हमें पहले से अधिक संघर्ष करना चाहिए ताकि हांगकांग, तिब्बत और ताइवान के लोग बिना किसी डर और लोकतांत्रिक परिस्थितियों में रह सकें