LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख की हुई घोषणा

राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख का इंतजार अब खत्म हो गया है. REET 2020 परीक्षा इस वर्ष 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में 31,000 शिक्षण पदों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है.

यह परीक्षा बीते दो वर्षों से लंबित है. आमतौर पर हर साल एक या दो बार आयोजित की जाने वाली राजस्थान TET या REET को आखिरी बार 2018 में आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए 9.50 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इसके बाद से अगली परीक्षा की तिथि की घोषित नहीं की गई और अब मुख्‍यमंत्री ने 2021 परीक्षा की डेट की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा तब की गई जब वे पिछले दो वर्षों में राजस्थान सरकार की कई उपलब्धियों को ग‍िना रहे थे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दो दिन पहले ट्वीट किया था कि जल्द ही REET परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी. REET परीक्षा की डेट ट्वीट करते हुए उन्होंने राज्य के युवाओं को बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button