बिहार : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान पर मचा बवाल
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक ओर जहां विपक्ष सरकार को घेरने की कवायद में जुटा है. वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार में बढ़ते अपराध के लिए महागठबंधन, खासकर राजद को जिम्मेवार ठहराया है.
पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद अगर अपने नेताओं और जेल में बंद कार्यकर्ताओं को समझा दे तो बिहार में 80 फ़ीसदी अपराध कम हो जाएंगे.
जीतन राम मांझी के ट्वीट पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि बिहार में बढ़ते अपराध के लिए राजद मूल रूप से जिम्मेदार है जो चुनाव के दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देता रहा है.
दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिए हुए कहा कि वे केवल दिल्ली में बैठकर बिहार के अपराध पर बेवजह आंसू बहाते रहते हैं, लेकिन अगर वे चाहें तो अपराध कम हो जाएंगे. हम प्रवक्ता ने मांझी की बात को दोहराते हुए कहा कि राजद के बड़े नेता अपने नेताओं और जेल में बंद कार्यकर्ताओं को समझा दें तो अपराध कम हो जाएगा.
बिहार के अपराध को लेकर चिंता का दिखावा करने वाले .@RJDforIndia और उनके सहयोगी दलों के नेताओं से आग्रह है कि आप अपने कार्यकर्ताओं और जेल में बंद नेताओं को समझा दें,तो सूबे में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अपराधिक घटनाएँ यूँ ही खत्म हो जाएँगीं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 18, 2020
हालांकि शिवाननद तिवारी ने यह भी कहा कि चुनाव के समय सभी पार्टियां आज की तारीख में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट दे रही है और राजद कोई अकेली पार्टी नहीं है. कांग्रेस नेता हरखू झा ने मांझी के बयान पर कहा कि वह नीतीश की पैरोकारी कर रहे हैं. कोई भी राजनैतिक कार्यकर्ता अपराधी नहीं होता है.
राजद-कांग्रेस के विरोध के बीच जीतन राम मांझी बयान का जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की बातों में दम है. एक समय राजद के संसदीय बोर्ड तक में आपराधिक प्रवृति के लोगों का बोलबाला था. जेल में बंद ऐसे लोगो के लिए राजद नेताओं का प्रेम उमड़ता रहता है. बिहार में बढ़ते अपराध के लिए राजद ही जिम्मेवार है