मध्या प्रदेश में कोरोना के 24 घंटों में आये 400 से ज्यादा नए मरीज
इंदौर में कोरोना का असर फिर दिखाई देने लगा है. पिछले 24 घंटों में यहां 405 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं, 5 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. जिले में लगातार 10वें दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा चार सौ के पार रहा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटों में 5012 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 405 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक, शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 834 हो गई है. शुक्रवार को 499 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. ये संख्या जोड़कर संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 46 हजार 146 हो गया है. फिलहाल 4188 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
कोरोना का कहर हाईकोर्ट के बाद इंदौर जिला न्यायालय में भी जारी है. लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला न्यायालय के स्टेनोग्राफर की इलाज के दौरान मौत हो गई. 51 साल के कर्मचारी का 2 दिन से एमटीएच अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमण की क्षेत्रवार सूची की बात करें तो सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित एक बार फिर सुदामा नगर में मिले हैं.
विजय नगर, सुखलिया में 10-10 पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह तिलक नगर, न्यू पलासिया, राजेंद्र नगर,उषा नगर में 6-6, खजराना,बिचोली हप्सी,राजमोहल्ला, ग्रेटर बृजेश्वरी,तेजाजी नगर,स्कीम नंबर 54 में 5-5 संक्रमित मिले हैं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 347 लोगों की मौत हुई है.