LIVE TVMain Slideखेलदेश

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हो सकता है T20 विश्‍व कप के मैचों का आयोजन ?

दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल भारत में होने T20 विश्‍व कप के मैचों का आयोजन हो सकता है.

धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित एचपीसीए की एनुअल जनरल मीटिंग के बाद BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऐसे संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में विश्‍व कप के मुकाबले करवाने को लेकर प्रयास रहेगा.

ऐसे में अगर टी-20 वर्ल्‍ड कप के एक मैच की मेजबानी मिलती है तो उससे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सहित स्थानीय कारोबारियों के भी दिन बदलेंगे. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने आश्वस्त किया है कि टी-20 वर्ल्‍ड कप के मैच की मेजबानी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन करे, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.

अरुण धूमल ने कहा कि HPCA में रद्द हो चुके मैचों से सबक सीखा जायेगा. साथ ही यहां के ड्रेनेज सिस्टम को और बेहतर बनाया जायेगा. बीसीसीआई ने कोविड से पहले धर्मशाला में कई मैच आयोजित करवाए हैं. भविष्य में भी इस ओर और भी काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड काल बोर्ड के लिए बहुत बड़ी चुनौती रहा है.

फिर भी बोर्ड ने कई निर्णायक फैसले लिये और दुबई में आईपीएल का सफल आयोजन करवाया. इस दौरान 30 हज़ार से ज़्यादा कोविड के टेस्ट करवाये गए और कोई भी कोई भी पॉजीटिव नहीं मिला.

दरअसल, कोरोना काल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से पटरी से उतर गया है. हिमाचल में होटल ही नहीं टैक्सी व अन्य लोगों का कारोबार चौपट हो चुका है. ऐसे में यहां पर टी-20 वर्ल्‍ड कप का मैच बूस्टर साबित होगा. कोरोना के शुरूआती दौर में धर्मशाला में मार्च में अंतरराष्ट्रीय मैच रद हो गया था. उसके बाद कोई भी स्पर्धा नहीं हो सकी है.

Related Articles

Back to top button