तारक मेहता के उल्टा चश्मा की अंजलि मेहता ने कर्ली सेट पर वापसी
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल की अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में एक हैं. वह 10 साल से ज्यादा वक्त से इस शो का हिस्सा रहीं और अंजलि भाभी का किरदार निभाया.
हाल में उन्होंने शो को छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी वापसी को लेकर कई मेकर्स ने कई कोशिशें कीं, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और काफी बाद में एक्ट्रेस सुनयना फौजदार को अंजलि भाभी का किरदार सौंपा गया.
अब नेहा मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने न्यू प्रोजेक्ट लिखा है. हालांकि ये न्यू प्रोजेक्ट क्या है, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने एक वीडियो शूट की लोकेशन गोकुलधाम सोसायटी डाली है, जिससे फैंस मान रहे हैं कि उनकी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में वापसी हो रही है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. टीवी रेटिंग लिस्ट में अक्सर टॉप पांच सीरियल में आता हैं. हाल ही में शो ने 12 साल पूरे किए हैं. इसके साथ पिछले महीने शो ने अपने 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. इसे शो की कास्ट और मेकर्स ने काफी एन्जॉय किया और ऑडियंस को भी इतना प्यार देने के लिए आभार जताया.