बिहार
बिहार में 4 जनवरी से सभी स्कूल व कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश, स्कूल के बच्चों को दो-दो मास्क मुफ्त मिलेगा
बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी 4 जनवरी से सभी स्कूल व कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश सरकार ने दिया है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सबसे पहले सीनियर सेक्शन के बच्चों के लिए स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर खुलेंगे।
उसके बाद चरणबद्ध तरीके से जूनियर सेक्शन के बच्चों के लिए भी स्कूल खुलेंगे। शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मास्क मुहैया कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को दो-दो मास्क मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा बिहार में निजी स्कूलों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।