वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देगा रामपुर जिले में लगा ये हुनर हाट
यूपी के रामपुर जिले में हुनर हाट का आगाज हो गया है. नुमाइश स्थल पर शुक्रवार से शुरू हुआ हुनर हाट 27 दिसंबर तक जारी रहेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअली इसका उद्घाटन किया.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शुक्रवार को यहां पहुंचे. नकवी ने कहा कि हुनर हाट जैसे प्लेटफॉर्म से पीएम मोदी के मिशन ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कारीगरों और शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों को भी इससे फायदा मिलेगा.
नकवी ने कहा हुनर हाट में कलाकारों के स्वदेशी उत्पाद यहां प्रमुख आकर्षण है. लोग यहां देश के कोने-कोने के पारंपरिक व्यंजनों का भी स्वाद लेंगे नकवी ने बताया कि यहां यूपी, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, एमपी, मणिपुर, बिहार, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और गुजरात के अलावा विभिन्न राज्यों से कलाकार और शिप्लकार आए हैं.
Rampur: Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi yesterday visited #HunarHaat being organised from 18th to 27th December at Numaish Ground, Panvadiya. pic.twitter.com/jdZZ0OP3DT
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2020
कलाकार यहां, लकड़ी, तांबा, बांस, कांच, कपड़ा, पेपर और मिट्टी से बने स्वदेशी उत्पाद लेकर आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हुनर हाट के जरिए बीते पांच साल में कलाकार, शिप्लकापर और इनसे जुड़े पांच लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मिले हैं. हुनर हाट लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय है.
गौरतलब है कि अगले हुनर हाट राजधानी लखनऊ में 22 से 31 जनवरी तक लगेगा. नकवी ने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली, रांची, सूरत, कोच्चि और कई इलाकों में भी हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा.