LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशस्वास्थ्य

राजस्थान में कोरोना का कहर बीते 24 घंटों में आये 989 नये मामले

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नये मामले सामने आये हैं. इससे राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,98,018 हो गयी है. वहीं, राज्य में कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हुई है

जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में इस महामारी से कुल 2,608 लोगों की जान जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2608 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 488, जोधपुर में 278, अजमेर में 213, बीकानेर में 165, कोटा में 162, भरतपुर में 118, उदयपुर में 108, और पाली में 105 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 1259 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,82,631 लोग ठीक हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में संक्रमण के 989 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 2,98,018 हो गयी है

वहीं, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1076 नये मामले सामने आये थे. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,029 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2599 हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई हैं.

Related Articles

Back to top button