दिल्ली एनसीआरप्रदेश

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी होम डिलीवरी, जाने नियम और फ़ीस

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट और रंगीन स्टीकर की होमडिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। एक माह में करीब 900 वाहन मालिक नंबर नंबर प्लेट की होमडिलीवरी के लिए बुकिंग करा चुके हैं। नोएडा में छह और ग्रेटर नोएडा में पांच पिन कोड पर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी इस दायरे को बढ़ा रही है।

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए लोगों को घर बैठे सुविधा मिल सके, इसलिए कंपनी ने करीब सवा महीने पहले होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की थी। इसमें कार के लिए 250 रुपये और दोपहिया वाहन के लिए 125 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। घर पर नंबर प्लेट की डिलीवरी के लिए 100 से अधिक लोगों की टीम को लगाया गया है। रोजमार्टा के एजीएम ऑपरेशन्स राधा कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन करने वाले 900 लोगों में से ज्यादातर के वाहन में नंबर प्लेट लगवा दी गई है। कुछ आवेदकों ने हाल में ही आवेदन किया है, जिनके घर जाकर वाहन में नंबर प्लेट लगवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के शहरी क्षेत्र को कवर करने के साथ ही ग्रामीण इलाके में भी होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है। एक से डेढ़ महीने में पूरे जिले में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट और रंगीन स्टीकर की होम डिलीवरी सुविधा शुरू हो जाएगी।

इन पिन कोड पर उपलब्ध है होम डिलीवरी 
नोएडा-201303, 201307, 201313, 201301, 201309, 201006

ग्रेटर नोएडा-201310, 201312, 201306, 201305, 201309

इन वेबसाइट पर करें ऑनलाइन बुकिंग
www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com

Related Articles

Back to top button