LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार आरा में एक बुजुर्ग कि गोली मारकर हुई हत्या

भोजपुर जिले के जमीरा गांव के पास आज एक बुजुर्ग कि गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला आरा शहर के नजदीक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर – जमीरा रोड में पैक्स गोदाम के पास की है, मृतक का नाम 50 वर्षीय बूटाई लाल यादव बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के वक्त रोजाना की तरह बुटाई लाल यादव अपने दोस्तों के साथ घर से सुबह टहलने निकले थे, इसी दौरान 4 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई हांलाकि घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .मिली जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा वार्ड नंबर-6 निवासी बुटाई लाल यादव हैं जो पेशे से किसान बताए जाते हैं.

परिवार वालों की मुताबिक वे रविवार की सुबह 5 बजे टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.

Bihar: Farmer shot dead in Ara, know how criminals got so daring ann

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी की आशंका नही जताई है. फिलहाल हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है.

Related Articles

Back to top button