पश्चिम बंगाल : अमित शाह ने टीएमसी पर साधा निशाना
अमित शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर है. उन्होंने कहा कि हम हिंसा का जवाब लोकतंत्र से देंगे. एक बार उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा यहां लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बंगाल सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. शाह ने कहा कि तूफान के बाद भी लोगों तक केंद्र का पैसा नहीं पहुंचने दिया गया
बंगाल दौरे के आखिरी दिन अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. पीसी में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की निंदा की. इसके लिए उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पर हुआ हमला सिर्फ नड्डा पर हमला नहीं, बंगाल में लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब को अपनी बात रखने का हक है. इस तरह की हिंसा से हम डरेंगे नहीं. जितना इस तरह का वातावरण बनाएं, हम उतनी मज़बूती से वापसी करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर में बीरभूम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अमित शाह के दो दिवसीय दौरा का आज आखिरी दिन है. आज शाह ने एक किलोमीटर का एक रोड शो किया और सीएम ममता बनर्जी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने लोगों से बीजेपी को एक मौका देने की अपील की.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता इस बार बीजेपी को जिताएगी. उन्होंने दावा किया कि पांच साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे. शाह ने कहा कि बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा है. उन्होंने ये भी कहा कि जनता विकास के लिए बदलाव करेगी.