दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में हुई है वृद्धि
दिल्ली के लिए कोरोना मामलों के लिहाज से शनिवार का दिन तसल्ली भरा रहा. दिल्ली में बीते 4 महीनों में सबसे कम सक्रिय कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. इससे भी बड़ी बात ये कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब तक के सबसे कम स्तर 1.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
फ़िलहाल सक्रीय मामलों की संख्या 1.68 फीसदी है जो अब तक का सबसे कम स्तर पर पहुंच चुकी है. रिकवरी रेट भी सबसे अधिक रहा है. दिल्ली में रिकवरी रेट 96.65 फीसदी पहुंच चुका है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या फ़िलहाल 10,358 है जो 16 अगस्त के बाद से सबसे कम संख्या है.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1139 नए केसेज सामने आए हैं जिसके साथ दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6,15,914 पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 32 मरीजों की मौत हुईं, दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 10,251पहुंच चुका है.
इसके अलावा 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 2168 रही और कोरोना से सही होने वाले मरीजों की कुल संख्या 5,95,305 पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 87,330 टेस्ट हुए जिसके साथ कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 77,17,078 पहुंच चुका है.