LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

Oppo A15s की आज पहली सेल देगा Redmi Note 9 Pro को टक्कर

Oppo के लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A15s की आज पहली सेल है. अमेजन पर इस फोन को आप सेल में खरीद सकते हैं. ही वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 11,490 रुपये है.

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले ओप्पो के इस फोन की कीमत 11490 रुपये है. आइए जानते हैं इस फोन पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानते हैं.

Oppo A15s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये है. इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीदने पर कुछ बैंकों के साथ 5 फीसदी का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. साथ ही कस्टमर्स जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस स्कीम के तहत भी फोन को खरीद सकते हैं.

इसके अलावा अमेजन पर ग्राहकों को HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का बेनिफिट्स भी ले सकते हैं. आप इन ऑफर्स का लाभ 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ही उठा सकते हैं.

Oppo A15s में 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दी गई है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिया गया है. ओप्पो का ये फोन एंड्रॉएड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन डायनैमिक ब्लैक, फैंसी वाइट और रेम्बो सिल्वर तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं.

Oppo A15s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

जनरल
रिलीज डेट 2020, March 12
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) 165.8 x 76.7 x 8.8 mm
वजन (ग्राम) 209 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 5020 mAh
रिमूवेबल बैटरी NA
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Aurora Blue, Glacier White, Interstellar Black
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड 1, 3, 5, 8, 40, 41
डिस्पले
टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.67 inches, 107.4 cm
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम Dual SIM (GSM and GSM)
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, MIUI 11
प्रोसेसर Octa-core
चिपसैट Qualcomm SM7125 Snapdragon 720G (8 nm)
जीपीयू Adreno 618
मैमोरी
रैम 4GB RAM
इंटरनल स्टोरेज 64GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 128GB
कैमरा
रियर कैमरा 48-megapixel (f/1.8)
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश LED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा 16 MP, f/2.5, (wide), 1.0m
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NavIC
रेडियो FM radio, recording
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉक Yes
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर Yes
जाइरोस्कोप Yes

इसमें नाइट मोड, टाइम लैप्स, स्लो-मोशन और AI-बेस्ड ब्यूटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में 4230mAh बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Oppo A15s का मुकाबला Redmi Note 9 Pro से है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.

ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में अवेलेबल है. अगर बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,020 mAH की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये फोन आपको 13000 से कम में मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button