जोधपुर थाना पुलिस ने 14 हजार करोड़ रुपयों की ठगी के मामले में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आम आदमी की गाढ़ी कमाई के साढ़े 14 हजार करोड़ रुपए डकारने वाली आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के 11 आरोपियों को जोधपुर की खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश उन्हें रिमांड पर लिया है. पुलिस अब उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार जोधपुर शहर के खाण्डा फलसा पुलिस थाने में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं. इसी के चलते खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के 14 आरोपियों को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी पिछले 18 माह से जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे.
खाण्डा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि करोड़ों रुपए के आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में समीर मोदी, रोहित मोदी, वीरेंद्र मोदी, प्रियंका मोदी, राजेश्वर सिंह, विवेक पुरोहित, भरत दास, वैभव लोढ़ा, ईश्वर सिंह और ललिता राजपुरोहित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मुकेश मोदी और राहुल मोदी को दूसरी जगह पुलिस पूछताछ के लिये ले जाए जाने के कारण फिलहाल उन्हें यहां नहीं ला सका है.
थानाधिकारी दिनेश लाखावत के अनुसार उन्हें जल्द यहां लाया जाएगा. वहीं इसी मामले में एक अन्य आरोपी कमलेश चौधरी अंतरिम जमानत पर है. अब खाण्डा फलसा थाना पुलिस इनसे पूछताछ कर करोड़ों रुपए के घोटाले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ करेगी. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.