LIVE TVMain Slideदेशव्यापारसाहित्य

सशस्त्र सीमा बल हेड कांस्टेबल लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी ऐसे करे डाउनलोड

सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

यह एडमिट कार्ड सशस्त्र सीमा बल भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. ऐसे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था, वे एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा 2021 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 3 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए लिंक पर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार लॉग इन पेज पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्टर की लगभग 74 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी. एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह Rs.25,500 / – के वेतन स्तर -4 का वेतन मिलेगा.

जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास होंगें उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मेडिकल परीक्षा में सफल फाइनल मेरिट लिस्ट श्रेणीवार क्रम में तैयार की जाएगी.

उम्मीदवारों को परीक्षा देते जाते समय एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं.
कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी जिस पर खुद की फोटो लगी हो उसे जरूर ले जाएं.
एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देश को पढ़ें और उसका अनुपालन करें.
उम्मीदवार कॉल लेटर पर प्रिंट परीक्षा केंद्र पर ही जाएं.
कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर अंकित परीक्षा समय से 1 घंटा पहले पहुंचे.
कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button