प्रदेशबिहार

बिहार में शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या, गुस्साए ग्रामीणों का पुलिस पर किया पथराव

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर से बेखौफ अपराधी एक पर एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जमुई जिले का है। जिले के सिकंदरा में अपराधियों ने शिक्षक मक्केश्वर यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी ।  घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है जब शिक्षक स्कूल से अटेंडेंस बनाकर बाजार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया और शिक्षक को सड़क से 100 मीटर दूर ले जा कर हत्या कर दी।

सूचना के बावजूद पुलिस के विलंब से पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने भी 20 से 25 राउंड हवाई फायरिंग की। जिसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सिकंदरा लखीसराय मार्ग को जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण मार्ग जाम किए हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार और गोली भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button