LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पद पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती क लिए वैकेंसी निकली है. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2021 निर्धारित है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के कुल 32 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 27 पद सिक्योरिटी ऑफिसर जबकि फायर ऑफिसर के 5 पद शामिल हैं.BOB Recruitment 2020-21 के तहत सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

जबकि फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग या फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी आवश्यक है.

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.co.in पर जाएं.
होम पेज पर Career लिखा दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
Bank of Baroda Career Details पेज पर नोटिफिकेशन मिलेगी.
Link to Apply पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button