LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदिल्ली एनसीआरदेश

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में आम आदमी पार्टी किया एलान

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा मैं दो बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड गया और जनता से मिला. जनता की शिकायत है ​कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां कोई काम नहीं किया. हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे उत्तराखंड में 2022 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.

सिसोदिया ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक जी ने उनके सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने की चुनौती स्वीकार की है. मैं उनका प्रस्ताव स्वीकार करता हूं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि मुझे चर्चा के लिए स्थान और समय बताएं.

आप नेता ने कहा कि मैं कल लखनऊ के लिए निकलूंगा. मुझे उम्मीद है कि यूपी के मंत्री जिन्होंने मुझे योगी जी के मॉडल बनाम केजरीवाल जी के मॉडल पर चर्चा करने के लिए चुनौती दी थी, चर्चा के लिए आएंगे. हम पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार के क्षेत्रों में विकास पर चर्चा करेंगे बता दें कि आप ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने का भी एलान किया है.

Related Articles

Back to top button