अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना को देखते हुए न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान आतिशबाजी पर लगाई रोक
राजस्थानवासी न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान भी आतिशबाजी नहीं कर पाएंगे. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक में नववर्ष पर भी आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला लिया है. अब राज्य में दीपावली की तर्ज पर नववर्ष पर भी आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी. सीएम ने कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये हैं.
बैठक के बाद सीएम ने ट्वीट कर कर कहा निवास पर #COVID19 समीक्षा एवं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से संबंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है.
निवास पर #COVID19 समीक्षा एवं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से सम्बंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है। #Rajasthan pic.twitter.com/wf8otnInOg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 21, 2020
प्रदेशवासी नए वर्ष का जश्न अपने घर में परिवार के साथ मनाएं. भीड़भाड़ से बचें और आतिशबाजी न करें. यह स्वयं के एवं दूसरों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के कोरोना को लेकर सभी राज्यों के लिए जो निर्देश आए हैं राजस्थान उनकी कड़ाई से पालन करेगा
निवास पर #COVID19 समीक्षा एवं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से सम्बंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है। #Rajasthan pic.twitter.com/wf8otnInOg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 21, 2020
गहलोत ने कहा कि भारत को एक तैयार योजना के साथ-साथ प्रभावित देश या देशों से किसी भी आवागमन को प्रतिबंधित करने के कदम उठाने की आवश्यकता है. वायरस के नए स्ट्रेन के किसी भी प्रकोप के मामले में चिकित्सा विशेषज्ञों को एक उपचार योजना के साथ तैयार होना चाहिए. हेल्थ प्रोटोकॉल का और भी सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.