LIVE TVMain Slideउत्तराखंडजम्मू कश्मीरदेशप्रदेश

मौसम विभाग : जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल एवं उत्‍तराखंड में बारिश व बर्फबारी

आने वाले कुछ दिनों में देश के कई हिस्‍सों में बेहद कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. खासतौर पर दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान में अच्‍छी खासी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दिसंबर के अंतिम सप्‍ताह में पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान है, जिसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है.

मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में फ‍िलहाल कोहरा एवं शीत लहर बनी रहेगी. उन्‍होंने आगे बताया कि 26 दिसंबर के आसपास पहाड़ों पर वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल एवं उत्‍तराखंड में बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है. पूर्वानुमान है कि 29 दिसंबर के आसपास मौसम सर्द हो सकता है. उनका कहना है कि हम लगातार स्‍थ‍िति पर नजर बनाए हुए हैं.

मौसम विभाग ने स्‍वास्‍थ्‍य दिक्‍कतों संबंधी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बेहद सर्द मौसम के चलते फ्लू, जुकाम होने/नाक बहने या नकसीर जैसी विभिन्न बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है, जो आमतौर पर ठंड के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं या बढ़ जाती हैं. साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि कंपकंपी को नजरअंदाज न करें. यह पहला संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है.

वहीं आगे बताया गया है कि ठंड के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण फ्रॉस्टबाइट हो सकता है, जिससे त्वचा पीली, कठोर और सुन्न हो जाती है, नतीजतन अंगुलियों, पैर की उंगलियों, नाक या कान जैसे शरीर के हिस्सों पर काले रंग के छाले दिखाई देते हैं. इसके लिए तत्काल चिकित्सा ध्यान और उपचार की आवश्यकता है..

Related Articles

Back to top button