अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी मां के साथ फोटो की सोशल मीडिया पर शेयर
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है जो कि खूब वायरल हो गया है. दरअसल, इस बार कंगना ने कोई बयान दिया है नहीं बल्कि एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए इच्छा जाहिर की है. कंगना रनौत ने साल 2017 की एक तस्वीर शेयर करते हुए केदारनाथ और जगन्नाथ जाने की बात कही है.
कंगना ने काशीविश्वनाथ के दर्शन के दौरान की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कंगना के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. बता दें कि ये तस्वीर फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज से पहले की है जब कंगना अपनी मां के साथ काशीविश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंची थीं.
इस खूबसूरत याद को शेयर करते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा कुछ साल पहले मैंने माताजी के साथ काशीविश्वनाथ जी के दर्शन किए, मैंने सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं, मैं चाहती हूँ कि 2021 में केदारनाथ जाकर मेरे आठ ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो जाएँ, अगले साल मैं पूरी जगन्नाथ भी जाना चाहती हूँ, और आप?
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1341209419078455296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1341209419078455296%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fkangana-ranaut-shares-photo-of-kashi-vishwanath-visit-with-mother-captioned-wanted-to-visit-kedarnath-this-year-1689196
बता दें कि कंगना रनौत अक्सर ही अपने ट्वीट और बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं. हाल ही में किसान आंदोलन पर किए ट्वीट को लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ उनके ट्विटर पर जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ‘थलाइवी’ की शूटिंग लगभग पूरी कर चुकी हैं. वहीं ‘धाकड़’ की तैयारी चल रही है.