देश में कोरोना से लगभग 30 हजार 376 लोगों की हुई रिकवरी
देश में अब तक 1 करोड़ 75 हजार 116 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 19 हजार 556 नए मरीज मिले.
इस दौरान 30 हजार 376 लोगों की रिकवरी हुई, जबकि 301 लोगों ने जान गंवाई. कोरोना से अब तक 1 लाख 46 हजार 111 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 96 लाख 36 हजार 487 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. अब 2 लाख 92 हजार 518 एक्टिव केस हैं.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
राजधानी दिल्ली में सोमवार को 803 नए मामले सामने आए. 1669 लोग रिकवर हुए और 27 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 17 हजार 808 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 9255 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 98 हजार 249 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 10 हजार 304 हो गई है.
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 3 फीसदी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है.