बिहार : आरजेडी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को घेरा
बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेडी ने फिर एक बार सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. आरजेडी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार जब तक अगले दिन के अखबार के पन्नो को आपराधिक घटनाओं के समाचार से भर नहीं देती, तब तक सीएम नीतीश को नींद नहीं आती.
आरजेडी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि जब तक जनादेश चोर सीएम नीतीश कुमार अगले दिन के अखबार को अपने सरकार के निकम्मेपन से बलात्कार, हत्या, लुटपाट कांडों की खबरों के लाल रंग से रंग नहीं देते हैं, उन्हें नींद नहीं आती है बता दें कि सूबे में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेडी लगातार सीएम नीतीश और एनडीए सरकार को घेर रही है.
जब तक जनादेश चोर CM @NitishKumar अगले दिन के अखबार को अपने सरकार के निकम्मेपन से बलात्कार, हत्या, लुटपाट कांडों की खबरों के लाल रंग से रंग नहीं देते हैं, उन्हें नींद नहीं आती है! pic.twitter.com/SKUxulpxIO
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 22, 2020
इससे पहले आरजेडी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में अपराध के आंकड़े वो मंजर दिखा रहे हैं कि अखबारों में सकारात्मक खबरें ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी. और यह तब है जब अपराधियों के पोषक भीष्म पितामह नीतीश कुमार जी की एडिटिंग अपराध को आधा दिखवाती रहती है.