LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : नई गौशाला खोलने की तैयारी में जुटी योगी सरकार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार पर गायों को लेकर निशाना साधा था. इसी बीच यूपी सरकार की ओर से गौशालाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जिलाधिकारियों को गौशाला स्थापित करने के प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. नई गौशालाओं की स्थापना के लिए ₹ 147 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, इसमें 120 नई गौशाला खोली जा सकती है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आवारा गायों, गौशाला का मुद्दा काफी गर्माता रहा है. इसी विवाद के बीच बीते दिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें प्रियंका ने ठंड के कारण गायों की मौत, गौशाला की स्थिति का मुद्दा उठाया था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए डेढ़ साल से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं, तो आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button