LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में दो शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू

अरुणाचल प्रदेश में पंचायतों और दो शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को आरंभ हुआ. मतदान केंद्र में कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. राज्य चुनाव आयोग के उप सचिव हाबुंग लामपुंग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ लेकिन ठंड के कारण शुरुआती घंटे में इसकी रफ्तार धीमी रही.

जिला परिषद की 141 सीटों और ग्राम पंचायत में 1702 पदों और दो शहरी स्थानीय निकाय-ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर परिषद के 23 पार्षदों के चुनाव के लिए 1472 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल 4,89,423 मतदाता हैं.

दोनों निकायों के चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) तथा पंचायत चुनावों के लिए मतपत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के चलते मतदान केंद्र के भीतर मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन किया जा रहा है.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की नौ कंपनियों समेत 8,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के अलावा राज्य पुलिस के 7517 कर्मियों को तैनात किया गया है. कुल 258 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 536 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

मतदान चार बजे शाम तक चलेगा. आईएमसी की 20 सीटों में से पांच पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए. राज्य निर्वाचन आयुक्त हेगे कोजीन ने बताया कि दिबांग वैली जिले में चुनाव नहीं हो रहा है क्योंकि जिला परिषद और ग्राम पंचायत की सभी सीटों पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए.

Related Articles

Back to top button