दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से योगी मॉडल और दिल्ली मॉडल पर चर्चा के लिए लखनऊ पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार बनाने के बाद यूपी के लोग पूछ रहे है मुझे क्या मिला? दिल्ली में स्कूल अच्छे हुए, फीस नहीं बढ़ी. 80 प्रतिशत लोगों को फ्री में बिजली मिल रही है. यूपी की हालत बद से बदहाल हो गई है. दिल्ली की पूरी दुनिया मे तारीफ हो रही है.
बता दें पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने दिल्ली जैसी सुविधाओं के लिए यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद मंत्री सिद्धार्थनाथ ने बहस की खुली चुनौती दी थी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आज यूपी और दिल्ली मॉडल पर बहस के लिए लखनऊ आया हूं. इस दोरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूल से जुड़े वीडियो भी दिखाए.
मै आपकी चुनौती को स्वीकार करते हुए केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल पर बहस करने लखनऊ आया था @SidharthNSingh जी लेकिन आप तो बहस से पीछे हट गए.
अब मै UP के शिक्षामंत्री @drdwivedisatish जी के निमंत्रण पर लखनऊ का ही एक स्कूल देखने जा रहा हूँ. pic.twitter.com/6tNxWlpPWO— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2020
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्कूल की तस्वीर बदलने के लिए ईमानदारी से काम हुआ है. यूपी में 10 स्कूलों की भी तस्वीर बदली हो तो वीडियो दिखाएं. शिक्षा मॉडल पर बहस के लिए सामने मंत्री की कुर्सी खाली पड़ी है उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों को केजरीवाल सरकार की सुविधाएं चाहिए.