जम्मू कश्मीरप्रदेश
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल
पाकिस्तान में नए निजाम की बहाली के बाद भी जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। बुधवार रात से ही नियंत्रण रेखा के समीप कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, सेना की 47 आरआर पर आतंकवादियों के एक समूह ने देर रात को वागभल के बाबर नाद जंगलों में हमला किया। सेना के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि भी की और बताया कि इस घटना में एक सैनिक गुरसे सिंह को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ड्रगमुल्ला ले जाया गया है। घायल सैनिक की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
सेना और एसओजी के जवान आतंकवादी समूह का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जंगल में खोज ऑपरेशन शुरू कर दी गई।