भक्तों के लिए फिर खुले जगन्नाथ मंदिर के द्वार, प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
कोरोना वायरस के कारण बंद हुआ ओडिशा का पुरी जगन्नाथ मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। इस मंदिर में रोज़ाना 5 हजार भक्त दर्शन कर सकते हैं। किन्तु मंदिर में बहारी लोग 3 जनवरी 2021 से दर्शन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर प्रशासक समिति और जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बाहर से आए श्रद्धालु कोरोना वायरस टेस्ट के बाद ही मंदिर में एंट्री कर पाएंगे।
यह पहली दफा है कि आज से 23 दिसंबर से 3 दिन मंदिर के सेवक पंडा (पुजारी) और उनके परिवार के सदस्य ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अगले 6 दिन केवल पुरी नगर निगम क्षेत्र के लोगों को अनुमति होगी। बताया जा रहा है कि विभिन्न वार्ड के लोग अलग दिन और समय पर अंदर जाकर दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया था। जिसके एक दिन बाद यानी 25 मार्च से श्री जगन्नाथ मंदिर को बंद कर दिया गया था। अब लगभग 9 महीने बाद मंदिर भक्तों के लिए खुला है।