LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

जम्मू-कश्मीर : चुनाव में मतगणना का दौर लगभग पूरा जल्द आएगा रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में मतगणना का दौर भी लगभग पूरा हो चुका है. यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी खास रहा.

भले ही गुपकार गठबंधन ने बहुमत हासिल करने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन अब तक 74 सीटें जीतकर भगवा दल यहां पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा है. क्षेत्र के हिसाब से देखा जाए, तो बीजेपी कश्मीर घाटी में कोई कमाल नहीं दिखा सकी है.

280 सीटों पर हुए चुनाव में 276 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. गुपकार गठबंधन की बड़ी पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस को 67, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 27 और कांग्रेस ने 26 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. गठबंधन के इस प्रदर्शन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खासी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, शांति और निष्पक्ष तरीके से पूरे हुए चुनाव लोकतंत्र की जीत है, लेकिन जमीनी हकीकत सामान्य से कहीं दूर थी, जिसके खिलाफ गुपकार गठबंधन ने चुनाव लड़ा था

वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव से जो रुझान सामने आए हैं, वह गुपकार को काफी उत्साह देने वाले हैं उन्होंने लिखा ‘बीजेपी ने इसे आर्टिकल 370 और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को लेकर प्रतिष्ठा का मुद्दा बना दिया था. अब लोगों ने जवाब दे दिया है और यह उन लोगों के लिए है, जो इन आवाजों को ध्यान से सुनने के लिए लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं

Related Articles

Back to top button