LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने घर में किया हाउस अरेस्ट

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कृषि कानून के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन जारी है.

इसी क्रम में लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने उनके ही घर में हाउस अरेस्ट कर दिया. जिसके बाद उनके आवास पहुंचे पर्त्य कार्यकर्ताओं के साथ लल्लू धरने पर बैठ गए और थाली बजाकर नए कृषि कानून का विरोध जताया.

मीडिया से बातचीत के दौरान लल्लू ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान विरोधी है. कांग्रेस किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. लल्लू ने कहा कि सरकार किसानों के प्रदर्शन के बाद भी कृषि कानून वापस नहीं ले रही है. सरकार घमंडी हो गई है. एमएसपी के आश्वासन पर लल्लू ने कहा क्यों नहीं विधेयक लाकर इसकी गारंटी सरकार दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों किसानों को बेचना चाहती है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन रही है. आज कांग्रेसी बीजेपी के सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के आवासों व कार्यालयों पर ताली व थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे. जिसको देखते हुए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है. अयोध्या में कई कांग्रेसी नेताओं को नजरबन्द किया बेटों व दफ्तरों के घर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार को नींद से जगाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है. किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठन लंबे समय से आन्दोलनरत हैं. आन्दोलन के दौरान कई किसानों की दुखद मौतें हो चुकी हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button