पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानो ने किया हवन
केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे उत्तर प्रदेश के किसानों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर हवन किया. गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 26 दिन है.
वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों का सिंघु बॉर्डर पर आज 28वां दिन है. सरकार ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए जो न्योता भेजा था उसका आज किसान जवाब देंगे. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार बात नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके मन में खोट है.
#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान 'हवन' करते हुए। #farmersday
गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 26 दिन हो गए हैं। pic.twitter.com/3poaMJvthc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
बता दें कि बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करके बताया था कि पंजाब में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से किसान खुश हैं. इसमें खास बात है कि इस पोस्टर में एक खुशहाल किसान की तस्वीर भी लगाई गई थी, उसका नाम है हरप्रीत सिंह. अब वहीं किसान सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरने में बैठा गया है. हरप्रीत सिंह के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया में खूब बवाल मचा. इसके बाद पंजाब बीजेपी ने पोस्टर को अपने फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया है.
वहीं हरप्रीत सिंह का कहना है कि पंजाब बीजेपी ने उनकी 6-7 साल पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल अपने पोस्टर में किया है. उनका कहना है कि मुझसे बिना परमिशन लिए बीजेपी ने मेरी फोटो का इस्तेमाल किया है, जबकि मैं सिंघु बॉर्डर पर डटा हुआ हूं और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा हूं.