LIVE TVMain Slideखबर 50देश

वेस्टर्न रेलवे ने इन 7 जोड़ी फेस्टिवल स्पलेशल ट्रेनों को जारी रखने का किया ऐलान

ट्रेन यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने 7 जोड़ी फेस्टिवल स्पलेशल ट्रेनों को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है. रेलवे ने बीते बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा और ट्रैवल मांग में इजाफे को देखते हुए रेलवे ने 7 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया है.

वेस्टर्न रेलवे ने अहमदाबाद-यसवंतपुर और गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु के बीच दो जोड़ी ट्रेनों को आगे भी जारी रखने को फैसला लिया है. इसके अलावा जोधापुर-केएसआर बेंगलुरु, अजमेर-मैसूर, यसवंतपुर-जयपुर, केएसआर बेंगलुरु-अजमेर और केएसआर-जोधपुर के बीच भी पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी.

अहमदाबाद से यसवंतपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 06501 हर मंगलवार को शाम 06:40 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 04:45 बजे यह ट्रेन यसवंतपुर पहुंचेगी. रेलवे का कहना है कि ​यह ट्रेन 2 फरवरी 2021 तक इसी समयानुसार चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06502 हर रविवार को यसवंतपुर से दोपहर 01:30 बजे चलेगी और रात 02:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 31 जनवरी 2021 तक यह ट्रेन चलाई जाएगी.

केएसआर बेंगलुरु के लिए गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 06505 हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से चलकर अगले दिन यानी बुधवार को रात 11:10 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 2 फरवरी 2021 तक चलेगी. वहीं, केएसआर बेंगलुरु से ट्रेन नंबर 06506 हर शनिवार को रात 10:15 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 11 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 जनवरी 2021 तक चलाई जाएगी.

ट्रेनन नंबर 06501 और 06505 के लिए बुकिंग आज यानी 24 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए टिकट काउंटर व IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक किया जा सकता है वर्तमान में, रेल 736 स्पेशल ट्रेनों और 20 स्पेशल क्लोन ट्रेनों को चला रहा है. इसके अलावा भी कोलकाता मेट्रो के लिए 200 सर्विस ट्रेनों और मुंबई सबअर्बन के लिए 2,000 लोकल ट्रेनों को भी चला रहा है. इसी साल 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया था.

Related Articles

Back to top button