LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई Infinix Smart HD 2021 की पहली सेल जाने फ़ोन के ऑफर्स के बारे में। …..

इनफीनिक्स के बजट स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 को आज पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. खास बात ये है कि ये एक एंट्री लेवल फोन है और कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये रखी है. इस फोन की सबसे खास बात सस्ती कीमत में इसकी 5000mAh बैटरी भी है.

आइए जानते हैं फोन के पर मिलने वाले ऑफर्स और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में…फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन की खरीद पर Federal Bank Debit कार्ड पर 10% यानी 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card के ज़रिए 5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है.

Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच का एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85% है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस एंट्री लेवल फोन को एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है.

कैमरे के तौर पर इस बजट स्मार्टफोन में ग्राहकों को सिंगर रियर और सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये रियर कैमरा खास AI डिटेक्शन मोड के साथ आता है.

फोन में AI HDR मोड, AI ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर फोटोग्रफी एक्सपीरिएंस मिलेगा. सेल्फी की इस फोन के फ्रंट में ग्राहकों को डुअल LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

फोन को कंपनी ने तीन कलर- टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक में पेश किया गया है. पावर के लिए बजट फोन Infinix Smart HD 2021 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 35 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है. इस बजट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक जैसे शानदार फीचर भी दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button