LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

बिहार : सरकार ने पटना एम्स में ओपीडी सेवा बहाल करने का लिया फैसला

बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, पटना एम्स में 28 दिसंबर से अब आम मरीजों का भी इलाज हो सकेगा. कोविड-19 और कोरोना महामारी के बाद अब अस्पताल प्रशासन ने एम्स में ओपीडी सेवा बहाल करने का फैसला लिया है. इसके तहत टेलीफोन के जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा, जबकि एम्स की ओपीडी में सुबह 9 बजे से मरीजों का इलाज हो सकेगा.

एम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में एडमिट होने की नौबत आने पर मरीज को कोरोना रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा और अस्पताल में आरटीपीसीआर की जांच के बाद ही कोई भी मरीज एडमिट हो सकेगा. एम्स ने जहां नॉन कॉविड मरीजों के भी इलाज का फैसला लिया है तो वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी सेवा बहाल करने को लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हो सका है.

नई व्यवस्था के तहत एम्स के ए3ए वार्ड में ऑर्थोपेडिक विभाग, ए3बी विभाग में न्यूरो सर्जरी और ए2ए वार्ड में यूरोलॉजी विभाग शुरू होगा. कोरोना महामारी के बीच लगभग 9 महीने के बाद पटना स्थित एम्स में फिर से ओपीडी की सुविधा बहाल हो सकेगी.

Related Articles

Back to top button