दिल्ली : आज करेंगे तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की पीएम मोदी से मुलाकात दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के सरकारी आवास सात एलकेएम रोड में होगी
इसके बाद बिहार के दोनों नेता दोपहर के 1 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली दौरे पर गए बिहार की दोनों डिप्टी सीएम की गुरुवार को ही शाम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात होगी. तीनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली स्थित बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में होगी.
इससे पहले बुधवार को डिप्टी सीएम द्व रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों जिनमें निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल का नाम शामिल है से भी मुलाकात की थी.