भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी निफ्टी 13700 के पार जाने सेंसेक्स के क्या है हाल ?
सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेजी बनी हुई है. वहीं शेयर बाजार में तेजी स्थिर देखी जा रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा उछल चुका है. सेंसेक्स आज 46912.22 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 130 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा चुकी है. निफ्टी 13739.15 का हाई बना चुकी है.अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
निफ्टी बैंक में एक फीसदी की तेजी बनी हुई है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी तेज है. इसके अलावा एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. ऑटो इंडेक्स और फाइनेंस सर्विस इंडेक्स भी एक फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. मेटल इंडेक्स में बंपर तेजी देखने को मिल रही है और 2.15 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा इंफ्रा इंडेक्स में भी 1.35 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. सेंसेक्स 300 अंक के उछाल के साथ 46743.49 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 71 अंकों के उछाल के साथ 13672.15 के स्तर पर खुला सरकार का मानना है कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की तेज रफ्तार नए साल में भी शानदार बनी रहेगी, क्योंकि उनका आकलन है
कि सरकार के जरिए कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के लिए लगातार किए जा रहे सुधारों के साथ विदेशी निवेशकों की भारत में दिलचस्पी बढ़ रही है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा के अनुसार वैश्विक मंदी और कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत ने एफडीआई में एक महत्वपूर्ण छलांग दर्ज की है.