LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2021 का शेड्यूल किया जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया. GPAT 2021 और CMAT 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर 2020 से शुरू हो गया है.

जो कैंडिडेट्स कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि – 23 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख – 22 जनवरी 2021
परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार की तारीख- 25 से 30 जनवरी 2021
CMAT 2021 ऑनलाइन परीक्षा तारीख – 22 और 27 फरवरी 2021
CMAT 2021 और GPAT 2021, के लिए परीक्षा शुल्क

सामान्य (यूआर) पुरुष के लिए – 2000 / – और महिला के लिए -1000 / –
जनरल-ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ओबीसी- (एनसीएल) पुरुष के लिए – 1000 / – और महिला के लिए – 2000 /-

उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवार, जिनका परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा, वे CMAT-2021 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. CMAT-2021 में शामिल होने के लिए आयु सीमा पर कोई प्रतिबंधित है.

CMAT 2021 और GPAT 2021 की परीक्षा 22 और 27 फरवरी 2021 को आयोजित होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी. CMAT 2021 और GPAT 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button