बिहार : कोहरे के कारण आपस में भिड़ीं 7 गाड़ियां हुआ बड़ा हादसा
बिहार के मधुबनी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए. हादसा फुलपरास थाना इलाके में एनएच-57 पर हुआ. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी. फुलपरास स्थित लोहिया चौक के पास सुपौल से दरभंगा जा रही बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए पास में स्थित दुकान में घुस गया. इसी बीच सड़क पर पीछे से आ रही आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग राजा मिश्र और जोगी यादव फुलपरास प्रखंड के निवासी थे.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फिलहाल फुलपरास अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, सड़क दुर्घटना के बाद लोहिया चौक के पास एनएच -57 पर जाम की स्थिति है. पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटी है.