किसान गोष्ठी के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्व करने के निर्देश
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर, 2020 को सुशासन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के 1210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सहकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा। किसान गोष्ठी को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दोपहर 12ः00 बजे वीडियो क्रांफंे्रसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया जायेगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि आयोजित किसान गोष्ठी में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होेने यह भी बताया कि भारत के प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन की जानकारी किसानो तक पहुचाने के लिए किसान गोष्ठी स्थल पर एल0ई0डी0 की व्यवस्था करायी जायेगी जिससे किसानो को प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो के हित की जानकारी से अवगत कराया जा सके।
उन्होने बताया कि किसानो के हित के लिए संचालित योजनाओ एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की जायेगी तथा इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी योजनाओं से सम्बधी प्रचार सामाग्री किसानो को उपलब्ध कराया जायेगा और किसानो को सम्मान के साथ आयोजित गोष्ठी में बैठने आदि की व्यवस्था सही ढंग से करायी जायेगी इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
श्री वर्मा ने बताया कि आयोजित की जाने वाली गोष्ठी में वर्तमान सरकार की योजनाओं जैसे मत्स्य, डेयरी, सिचाई, स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, ऋण मोचन, सोलर पम्प सहित आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जायेगी।
उन्होने बताया कि आयोजित की जाने वाली किसान गोष्ठी में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, निदेशक, क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जायेगा। आयोजित किसान गोष्ठी की फोटो एवं विडियो ग्राफी भी करायी जायेगी।
श्री वर्मा ने यह भी बताया कि किसान गोष्ठी के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्व करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये है, किसान गोष्ठी की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की जाय इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।