केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं.वे लम्बे समय से बीमार थीं
प्रसाद ने लिखा कि पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
I recall leaders like Atal Ji, Deendayal Ji, Nana Ji Deshmukh relished food and hospitality by her during their visit to Patna.
पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला।— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 25, 2020
प्रसाद ने मां को याद करते हुए लिखा कि माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जे०पी० आंदोलन में भी भाग लिया. माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया