LIVE TVMain Slideखबर 50देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने दो औद्योगिक इकाइयों के स्टाम्प शुल्क को दी स्वीकृति
उत्तर प्रदेश सरकार ने दो औद्योगिक इकाइयों के स्टाम्प शुल्क की प्रतिपूर्ति हेतु 11.97 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
औद्योगिक विकास विभाग मिली जानकारी के अनुसार उ0प्र0 औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत स्टाम्प शुल्क के प्रतिपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
इस नीति के अन्तर्गत भगवंती फुटवेअर प्रोडेक्टस कानपुर नगर को 10 लाख 44 हजार 732 रूपये तथा मेसर्स मंगलम एग्रो प्रोडक्टस नैनी जनपद प्रयागराज की लघु इकाई को 1,57,199 रूपये की प्रतिपूर्ति की जायेगी।
स्टाम्प शुल्क की प्रतिपूर्ति की धनराशि इन इकाईयों को इनके बैंक खाते में सीधे आयुक्त एवं निदेशक उद्योग द्वारा अंतरित की जायेगी।