दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में हुई तोड़फोड़
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
राघव चड्ढा ने एक वीडियो ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. वीडियो में कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में उनके ऑफिस के दरवाजे और शीशे तोड़ते दिखाई रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी लोगों की भीड़ के बीच मौजूद दिख रहे हैं.
ये बेहद शर्मनाक है
भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम साँस तक किसानों के साथ है।इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते।मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें https://t.co/4FvRWRwVt1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2020
घव चड्ढा ने कहा भाजपा के गुंडों ने आज दिल्ली पुलिस के सामने दिल्ली जल बोर्ड के अंदर घुसकर काफी तोड़फोड़ की है. कई अधिकारियों को चोटें आई हैं, खून फ्लोर पर गिरा पड़ा है. उन्हें फर्स्ट ऐड के लिए भेजा गया है. कई महिलाएं तो डर के मारे अभी तक कमरों से बाहर नहीं आई हैं. भाजपा चाहे कितने भी हमले कर ले, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम भाजपा की तरह कायर नहीं है. हम किसानों के साथ खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे
DJB HQ was attacked today !! Protesters are breaking the entry gate of the building pic.twitter.com/EAYvtnZcB2
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) December 24, 2020
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया भाजपा के गुंडे मेरे ऊपर हमला करने आए क्योंकि सीएम अरविंद केजरीवाल और हम किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं.’ राघव ने कहा, ‘बीजेपी के गुंडो ने धमकी दी कि समझा देना अपने केजरीवाल को, किसानों के हक की आवाज उठाना बंद करे.’ राघव ने कहा कि भाजपाई सुन लें चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए, हम डरने वाले नहीं हैं.
भाजपा के गुंडे मेरे ऊपर हमले करने आए क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी और हम सब किसानों के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। मेरे ऑफिस में आकर तोड़फोड़ करते हैं और कहते हैं समझा देना अपने केजरीवाल को, किसानों के हक की आवाज़ उठाना बन्द करे।
भाजपइयों,
चाहे जान चली जाए, डरने वाले नहीं हैं हम। pic.twitter.com/sN74Ka3TNY— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ये बेहद शर्मनाक है. भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम सांस तक किसानों के साथ है. इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते. मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें