बड़ीखबर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, मुठभेड़ जारी
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/08/2018_8largeimg24_Aug_2018_100213877.jpg)
अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है. क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक भी गोली लगने से जख्मी हो गया है जिसका इलाज चल रहा है.
गौर हो कि सुरक्षा बलों को अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जानकारी के अनुसार, यहां तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया. शुक्रवार सुबह इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया. इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गयी है.