LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

कोरोना अपडेट : झारखंड में कोरोना के आये 202 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज की कोरोना वायरस महामारी से मौत नहीं होने की राहत वाली खबर के बीच राज्य में 202 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुए 15 हजार 549 सैम्पल की जांच की गई, जिनमें सबसे ज्यादा 82 संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं धनबाद में 24, पूर्वी सिंहभूम में 20 और रामगढ़ में 16 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.

एक ओर जहां राजधानी रांची सहित कई जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, तो दूसरी ओर पाकुड़, गिरिडीह, गोड्डा और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले रहे जहां एक भी नए संक्रमित नहीं मिले.

पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, लोहरदगा, खूंटी और साहेबगंज में 1-1 संक्रमित मरीज ही मिले. झारखण्ड में अभी तक कोरोना जांच के लिए 46 लाख 88 हजार 521 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें से 46 लाख 78 हजार 152 सैम्पल जांच हुई है.

इस जांच में 1 लाख 13 हजार 609 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 1014 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 1 लाख 10 हजार 962 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है. अभी भी राज्य में कोरोना के 1633 एक्टिव केस हैं.

Related Articles

Back to top button