रांची में हुआ बड़ा सड़क हादसा
रांची में सड़क पर एक मामले में बहस के बाद एक स्कूटर चालक व उसके साथी को रोहित कश्यप नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटर चालक ने मामूली विवाद पर रोहित की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. यह घटना 19 दिसंबर की रात की है.
मामले में रांची के एसपी सिटी सौरभ ने बताया कि मृतक रोहित देर रात अपने दफ्तर से घर की तरफ लौट रहा था. तभी वहां अचानक एक स्कूटर ने उसकी गाड़ी को तेज रफ्तार में ओवेरटेक किया.
इस पर रोहित ने चालक को स्कूटर तेज ना चलाने की हिदायत दे दी, जोकि स्कूटर चालक को नागंवार गुजरी. उसने वापस आकर रोहित को कई बार चाकुओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गया. एसपी सिटी ने कहा कि शहर में रोड रेज की यह पहली घटना है.
Jharkhand: A 28-year-old man was allegedly stabbed to death following a road rage incident in Argora area of Ranchi on December 19.
Saurabh, SP City says, "Two accused have been arrested. We have seized the knife that was used in the murder." (24.12) pic.twitter.com/TSB3p9Rqy0
— ANI (@ANI) December 24, 2020
एसपी सिटी ने कहा ऐसी घटनाएं दिल्ली जैसे शहरों में होती हैं, लेकिन रांची में इस तरह की घटना का यह पहला मामला है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हमने कई इलाकों में रात के दौरान गश्त को बढ़ाने का फैसला लिया है उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उस चाकू को भी जब्त कर लिया गया है जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था.