LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

मौसम विभाग : उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

उत्तर भारत में शीत लहर का कहर लगातार जारी है. कई राज्यों में ठंड से लोग परेशान हैं. आने वाले दिनों में सर्दी और सताने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि कड़कड़ाती ठंड से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है.

इसके अलावा घना कोहरा भी लोगों की परेशानी और बढ़ा सकता है. मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी से ठंड का और बढ़ना तय है.

यूपी के सोनभद्र, प्रयागराज, बरेली, मेरठ जैसे जिलों में पारा भी गिर रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में आम तौर पर मौसम शुष्क रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.मौसम विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर के आसपास पहाड़ों पर वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस देखने को मिल सकता है

जिस वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है. खासकर कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में पारा गिरने की भी संभावना है.

Related Articles

Back to top button