कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने द कपिल शर्मा शो को लेकर दिया बयान कहा। .
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद सुर्खियों में रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर अब एक और खुलासा किया गया है. दरअसल, ये खुलासा कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने किया है.
सुगंधा ने कहा है कि कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद से शो का फॉर्मेट पूरी तरह से बदल गया है. बता दें कि सुगंधा ने इस शो को साल 2017 में छोड़ दिया था.
सुगंधा मिश्रा ने बताया कि कपिल और सुनील के बीच हुए विवाद के बाद से सब कुछ बदल गया था. हमें लगा कि अब हमारा सफर यही ख़त्म हो जाएगा. सुनील ग्रोवर के शो छोड़कर जाने के बाद से शो का पूरा फॉर्मेट बदल गया और फिर नए सिरे से दोबारा से सब कुछ शुरू करना था.
सुगंधा ने बताया इस विवाद से सारी चीज़ें बदल गईं. यहां तक कि हमारी मेहनत पर भी ब्रेक लग गया. इस शो को लेकर हमने बहुत सारे सपने देखे थे लेकिन एक झटके में ही सारे सपने टूट गए. उस दिन हम बेहद भावुक और दुखी थे.
सुगंधा ने बताया कि अब वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी नहीं करेंगी. सुगंधा ने कहा उस शो में जाने का मेरा कोई प्लान नहीं है. मैं अब स्टार प्लस पर आने वाले एक शो के लिए शूट कर रही हूं. इन दिनों में बहुत बीजी चल रही हूं. हमें पूरे दिन शूट पर रहना होता है और अभी मेरी पास कहीं और काम करने का समय नहीं है
बता दें कि सुगंधा सहित सुनील ने साल 2017 में ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ दिया था. एक फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद से दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं. सुनील ग्रोवर ने इसके बाद शो को छोड़ने का मन बना लिया. वहीं, सुगंधा भी सुनील के शो छोड़कर जाने के बाद इस शो से अलग हो गई थीं.