हरियाणा में कोरोना की रफ़्तार लगातार जारी 408 नए मरीज आये सामने
हरियाणा में कोरोना वायरस का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर रोज सैकड़ों कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इससे लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है.
इसी बीच खबर है कि शनिवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 408 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, 637 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. फिलहाल, हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4750 रह गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़ कर 97.08% हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. फरीदाबाद, यमुनानगर, भिवानी और जींद में एक-एक की मौत हुई है.
हरियाणा के सभी जिलों में 100 से कम मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में 81 फरीदाबाद में 61, करनाल में 38, अंबाला में 35, यमुनानगर में 29, हिसार में 23, पंचकूला में 22, कुरुक्षेत्र में 21, सोनीपत और जींद में 18-18, झज्जर में 11,
रोहतक में 10, पानीपत में 9 पलवल में 8, सिरसा में 7, कैथल में 5, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ में तीन-तीन, फतेहाबाद, भिवानी में दो दो, रेवाड़ी और नुहं में 1-1 मामले पुष्टि हुई. फिलहाल 155 मरीज ऑक्सीजन और 17 वेंटिलेटर के सहारे भी भर्ती हैं. आज हरियाणा में 33222 सैंपल कोरोना की जांच को लेकर लिए गए हैं.
वहीं, अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,73,279 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 109 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं, 995 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है.