मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर सिंहपुर ब्लॉक के रामलीला मैदान में आयोजित किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। कहा कि अमेठी के किसानों की जमीन राहुल गांधी ने हड़प ली।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में उन्हौने कहा कि वर्ष 2014 में जब मैं यहां आई तो अमेठी के विकास की वास्तविकता सामने आई। कहा कि वर्षों से जिस पर परिवार ने सत्ता में राज किया
उसके राज में अमेठी का किसान खाद के लिए लाठियां खा रहा था। स्मृति ने कहा कि जब प्रदेश में दूसरी सरकारें थी, तब यहां का किसान मेरे पास आकर कहता था कि दीदी यहां खाद की रैक उतरवा दीजिये।
उन्हौने कहा कि 2014 में हम चुनाव हारने के बाद भी बचनबद्ध थे और आपकी एक आवाज पर पन्द्रह दिन के अंदर अमेठी में खाद की रैक पहुंच गई। उन्हौने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झूठ बोलकर देश भर में किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। कहा कि कांग्रेस की सत्ता में खाद की लाइन में खड़े किसानों पर लाठी चलवाई जाती थी।
उन्हौने राहुल गांधी पर सम्राट सायकिल की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि छह साल से जमीन लौटाने के लिए संघर्ष चल रहा है, लेकिन राहुल पर कोई असर नही हो रहा।
उन्हौने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो बता दे कि अपने राज में उन्होने कितने पाप किए हैं। मोदी सरकार में बना कृषि विज्ञान केंद्र बना। कहा कि पहली बार अमेठी कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना कांग्रेस नही मोदी सरकार में बना।
कहा कि एमएसपी पर फसल खरीद कर किसानों को मोदी और योगी की सरकार ने लाभ दिलाया। कहा कि प्रधानमंत्री ने सीधे किसानों के खाते में पैसा भेजकर किसानों को सीधा लाभ दिया।
कहा कि कोरोना काल मे मोदी योगी के नेतृत्व में हम सबने गांव गांव जाकर जनता के लिए काम किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। स्मृति ने शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर योगी से मुलाक़ात कर अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से जुड़े मुद्दों पर बात की।